Dj Bravo again shows his dancing skills. bravo took the wicket of dangerous batsman Butler. After taking wicket, bravo started to dance on his famous signature number 'champion. It was a good treat for every cricket fans. check out this video, see this amazing dance. . You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
जोस बटलर का विकेट लेने के बाद ब्रावो ने चैंपियन डांस किया. लगातार विकेट गिरने के बाद बटलर किसी तरह पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, ब्रावो की एक ऑफकटर गेंद पर बटलर ने पुल शॉट दे मारा. बॉल हवा में थी और सीधे इमरान ताहिर के हाथों में जा गिरा. बटलर का विकेट लेने के बाद ब्रावो ने मैदान पर ही अपना चैंपियन डांस किया. जिसे देख फैन्स को डबल मजा आ गया.